टाटा पावर की इस सहायक कंपनी के शेयर्स में उछाल संभव, 6 महीने में दिया 30% रिटर्न।


This subsidiary of Tata Power is possible to boom in shares, 30% returns in 6 months

एस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) ने तमिलनाडु में 4.3 गीगावाट क्षमता की सोलर सेल लगाने के लिए टाटा पावर रीन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) को 42.5 करोड़ डॉलर (3,521 करोड़ रुपये) की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट कंपनी की सब्सिडियरी यूनिट द्वारा चलाया जा रहा है। टीपीआरईएल ने एक बयान में घोषणा की है कि प्लांट से पहला सौर मॉड्यूल उत्पादन साल के अंत तक होने की उम्मीद है और पहला सौर सेल उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में होने की योजना है।टाटा की इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 32% रिटर्न दिया है और इस डील के बाद शेयर्स में उछाल आ सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen