रेलवे का ये शेयर 1 साल में 424 फीसदी ऊपर गया, निवेशकों के लिए फायदेमंद


This stock of railway went up 424 percent in 1 year, beneficial for investors

 टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर पिछले एक साल में 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन गया है. शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है और जानकारों को उम्मीद है कि अभी भी इसमें और बढ़त होने वाली है.शुक्रवार को इस शेयर ने NSE पर 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 818.35 पर कारोबार बंद किया. वहीं, BSE पर यह शेयर करीब 3 फीसदी बढ़कर 817.70 के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में यह 496 फीसदी ऊपर आ गया है. कंपनी का मार्केट कैप 10,116 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen