27 रूपए से भी सस्ता यह शेयर ,12 % ऊपर उछला


This stock jumped up to 12 % cheaper than 27 rupees

 बाजार बंद होने से थोड़ा पहले एमटीएनएल से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। एमटीएनएल ने एक्सचेंज को बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के ऑपरेशन सिनर्जी के लिए मजूरी दी है। अब दोनों कंपनियां देशभर में मिलकर सर्विस देंगी। 27 जुलाई 2022 को इसकी मंजूरी कैबिनेट ने भी दी थी। इस शेयर की कीमत 27 रुपये थी। यह जानकारी मिलने के बाद एमटीएनएल  के शेयर की कीमतों में 13% का उछाल आया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen