लिस्टिंग के बाद भी लगातार गिर रहे शेयरों से निवेशकों में बेचैनी।


This stock is constantly falling after listing, investors regretted

यासन्स केमेक्स केयर के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार गिर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 1% से अधिक गिरकर 35.05 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि यासन्स केमेक्स केयर के शेयरों की लिस्टिंग इसी महीने 3 अगस्त को एनएसई पर 20% डिस्काउंट पर हुई थी। तब से अब तक यह शेयर रिकवर नहीं कर पाया और लगातार गिरते ही जा रहा है। यासन्स केमेक्स केयर का शेयर प्राइस ₹32 प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया था जो कि इसके आईपीओ प्राइस ₹40 से 20% कम है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen