कुबेर का खज़ाना बना ये स्टॉक, पांच दिन में दिया बंपर रिटर्न


This stock became a treasure of Kubera, bumper returns given in five days

गुजरात मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC) के शेयर ने सरकार को केवल पांच दिन में सरकार को 1250 करोड़ रुपये से अधिक का मल्टीबैगर फायदा पहुंचाया है। इस सरकारी कंपनी के शेयर में लगातार उछाल दर्ज हो रहा है, जिससे पिछले तीन दिनों में 16.36% यानी 53.45 रुपये की वृद्धि दर्ज हुई है। GMDC की 74% होल्डिंग सरकार के पास है। पिछले छह महीने में इस शेयर में 140.59% की वृद्धि होकर 380.25 रुपये पर पहुंचा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen