इस स्मॉलकैप कंपनी को लगातार दो बड़े ऑर्डर, शेयर्स में उछाल।


This smallcap company has two consecutive big orders, boom in shares

KEC International, एक स्मॉलकैप इंजीनियरिंग कंपनी को लगातार दूसरे दिन बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार, कंपनी को किंगडम ऑफ सऊदी अरब से 1145 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। 12 सितंबर को, कंपनी को 1012 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था। आज, इसका शेयर 683 रुपए के स्तर पर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। कंपनी ने  कारोबार के दौरान 748 रुपए का 52-सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen