मुकुल अग्रवाल के निवेश वाला यह शेयर बनाएगा आपको मालामाल।


This shares with Mukul Aggarwals investment will make you rich

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने दिसंबर 2021 की तिमाही में अरमान फाइनेंशियल सर्विसेज में 5.1 फीसदी की हिस्सेदारी ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसे घटाकर 4.7 फीसदी कर ली है। अरमान फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में शुक्रवार को 0.34 फीसदी की तेजी हुई और शेयर 2507 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। इस कंपनी के 52 हफ्ते के उच्च-निम्न स्तर 2680 रुपए और 1190 रुपए हैं और हाल कुछ दिनों से इसके शेयर में कमजोरी देखी जा रही है। हालांकि मार्केट जानकारों के अनुसार इस शेयर में जल्द ही तेज़ी देखी जा सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen