गिरते बाज़ार में टाटा के इस शेयर ने लगाई छलांग, अभी 20% तेज़ी की गुंजाइश


This share of Tata jumps in the falling market, scope for 20% fast

शेयर मार्केट में हाल में गिरावट आई है लेकिन टाटा ग्रुप की फैशन रिटेलर कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में आठ अगस्त से 17 अगस्त तक 17 फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही यह अपने 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया है। इस शेयर ने पिछले पांच साल में 435 परसेंट से अधिक रिटर्न दिया है। आठ अगस्त को यह 1,690 रुपये पर बंद हुआ था जबकि 17 अगस्त को इसका बंद भाव 1974.05 रुपये था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में इसमें सात से 20 परसें तक तेजी आ सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen