इस शेयर को मिला गुजरात निगम ₹550 करोड़ का ऑडर, करेगा मालामाल


This share gets a order of ₹ 550 crore, Gujarat corporation got rich

सतलुज जल विद्युत निगम ने हाल ही में गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से 550 करोड़ रुपए के सोलर पावर प्रोजेक्ट का आर्डर प्राप्त किया है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से, सतलुज जल विद्युत निगम ने निवेशकों को कुछ ही अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में उनके शेयर ने निवेशकों को 238% का रिटर्न प्रदान किया है। यह सोलर प्रोजेक्ट 100 मेगावाट का है और गुजरात के खेवरा में ईपीसी कांटेक्ट मॉडेल पर स्थापित किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen