रेलवे का शेयर रेल विकास निगम लिमिटेड(RVNL ) आज कल रॉकेट की रफ्तार से शेयर धारकों को मुनाफा दे रहा है। आप शेयर करें 2 दिन में लग्भज 19% का प्रॉफिट दे चुका है.आरवीएनएल के तिमाही नतीजे भी दमदार आए हैं, जिस से यह शेयर रफ़्तार पकड़ा हुआ है.पांच साल पहले यह शेयर 25-26 रुपये का हुआ करता थाआज इसका रेट 372.50 रुपये है. पांच साल में ये शेयर 12005 से ज्यादा का प्रॉफिट मार्जिन दे चुका है। RVNL शेयर का 52वें हफ्ते का लोअर बैंड 110 रुपये था. 1 साल में यह शेयर लागभाग 190% से ज्यादा का प्रॉफिट दे चुका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे रेलवे का काम तेजी से बढ़ रहा है यह शेयर आगे और भी प्रॉफिट बना देगा।आजकल रेलवे के सारे शेयर भाग रहे हैं
बुलेट ट्रेन के स्पीड से भाग रहा है रेलवे का ये शेयर
