3 साल में अच्छे रिटर्न दे चुके इस पीएसयू स्टॉक में आ सकता है सोमवार को उछाल


This PSU stock that has given 3 years Me Return may come up on Monday

रेल विकास निगम लिमिटेड (RNVL) ने महाराष्ट्र मेट्रो रेल से दो बड़े ऑर्डर प्राप्त किए हैं, जिनमें पहला ऑर्डर 394.89 करोड़ रुपए का है और दूसरा 256.19 करोड़ रुपए का है। यह कंपनी एक के बाद एक अच्छे आर्डर्स प्राप्त कर रही है। शुक्रवार को इसके शेयर फ्लैट 170 रुपए पर बंद हुआ है, जिसका 52-हफ्ते का उच्चतम मूल्य 200 रुपए है।कंपनी एक महीने में करीब 14 फीसदी, तीन महीने में करीब 40 फीसदी, छह महीने में 130 फीसदी, इस साल अब तक 150 फीसदी रिटर्न दे चुकी है। इस कंपनी को नवरत्न  का दर्जा प्राप्त  है और इसने वर्षभर में 780% के लगभग मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen