इस मल्टीबेगर शेयर ने दिया साल भर में 225% रिटर्न


This multibigger share gave 225% returns in a year

शेयर बाजार की तेजी के दौर में, शुक्रवार को पैरामाउंट केबल्स के शेयरों में 3.50 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और वे 3.60 रुपए की मजबूती पर 106.40 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. पैरामाउंट केबल्स लिमिटेड के शेयरों की मार्केट कैप करीब 3200 करोड़ रुपए है और इसके शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 117 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹28 है. पैरामाउंट केबल के शेयर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 93.85 रुपए के स्तर से 14 फीसदी का रिटर्न प्रदान किया है। पैरामाउंट केबल के शेयर 8 फरवरी 2023 को ₹33 के निचले स्तर पर थे जहां से अब तक निवेशकों को 225 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen