इस मिनिरत्न कंपनी को मिला रूस से बड़ा ऑर्डर, निवेशकों का होगा फायदा


This mineral company gets a big order from Russia, investors will benefit

मिनिरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ( BEML ) को रूस से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को रूस की दिग्गज कंपनी KAMSS से 19.71 मिलियन डॉलर के निर्यात का ऑर्डर मिला है. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड रसियन कंपनी को Dozer BD355 का निर्यात करेगी. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, इस कॉन्ट्रैक्ट को अलग-अलग फेज में पूरा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत इसी महीने होगी. कंपनी को पर्चेज ऑर्डर मिल चुका है. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 2102 रुपए पर बंद हुआ. इस शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen