इसना नवरत्न कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, गुरुवार को शेयर में उछाल संभव


This is why Navratna Company gets a big order, shares jump possible on Thursday

शेयर बाजार लगातार नौवें कारोबारी सत्र को तेजी के साथ बंद हुआ। इतिहास में पहली बार निफ्टी में 20 हजार के ऊपर क्लोजिंग हुआ है। बाजार बंद होने के बाद, नवरत्न कंपनी एनबीसीसी को एक और महारत्न कंपनी से 180 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस PSU Stock में बुधवार को 3% की वृद्धि दर्ज की गई और इसने 56.30 रुपए पर बंद किया। एनबीसीसी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है, और इसका कारोबार भारत के साथ-साथ विदेशों में है। BSE की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी को महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) से 180 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen