यही कलियुग है जहां भगोड़े अपनी अदालत चलते है- गौतम गंभीर।


This is the Kali Yuga where the fugitives run their court- Gautam Gambhir.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहसबाजी हुई थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट काफी वाइरल हो रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि -- " दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता जताते हुए पैड पीआर करता है, यही कलियुग है जहां भगोड़े अपनी अदालत चलते है। " ऐसे कयास लगाए जा रहे है की उनका ये ट्वीट एक प्रमुख मीडिया संस्थान के मालिक की तरफ है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen