इस आईपीओ ने दिया दस दिन में 3 गुना से अधिक रिटर्न


This IPO gave more than 3 times returns in ten days

शेयर बाजार में इस महीने कुछ कंपनियों ने धमाकेदार लिस्टिंग के साथ निवेशकों के पैसे को दोगुना से अधिक कर दिया है, जैसे गोयल साल्ट (Goyal Salt IPO)।  कंपनी के IPO की मूल मूल्य थी 38 रुपये प्रति शेयर, जो अब 175.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, यानि 363% की वृद्धि हुई है। इसके बाद इस कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है, और वे शेयर बाजार में चमक रहे हैं।बता दें, साल्ट की लिस्टिंग 11 अक्टूबर 2023 को 242 प्रति प्रीमियम के साथ 130 रुपये पर हुई थी।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen