186 गुना बुकिंग के साथ क्लोज हुआ आईपीओ, हर शेयर पर ₹65 मुनाफा


This IPO closed with 186 times booking, ₹ 65 profit on every stock

कलर मेकर दीपक केमटेक्स के एसएमई IPO के लिए निवेशकों ने खजाने खोल दिए। तीन दिनों की बिडिंग में यह आईपीओ तकरीबन 187 गुना बुकिंग हासिल करने में कामयाब रहा। आईपीओ में सबसे ज्यादा रुचि रिटेल इन्वेस्टर्स ने दिखाई, उसके बाद गैर-संस्‍थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा बोली लगाई। आईपीओ पब्लिक बिडिंग के लिए बुधवार को ओपन हुआ था और आज बोली लगाने का आखिरी दिन था। बिडिंग के आखिरी दिन ग्रे मार्केट में शेयरों के प्रिमियम ने भी तेजी दिखाई ओर निवेशकों को पैसे डबल होने की उम्मीद दिला दी। लेटेस्ट प्रिमियम के हिसाब से देखें तो आईपीओ की संभावित लिस्टिंग वैल्यू 145 रुपये हो सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen