लिस्टिंग होते ही धमाका,100 % चढ़ गया यह आईपीओ, 1 दिन में निवेशकों के पैसे हुए डबल


This IPO climbed 100 % as soon as it was listing, investors money became double

आज शेयर बाजार में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों की दमदार लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये रखा गया था। निवेशकों को 75 रुपये में शेयर मिला ओर आज यह 150 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है।बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 18 अगस्त को निवेश के लिए खुला था। इसमें निवेश करने का निवेशकों के पास 22 अगस्त तक का मौका था। आज यानी 30 अगस्त को बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हो गई है। यह शेयर लगभग 100% रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा दोगुना कर रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen