आज शेयर बाजार में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों की दमदार लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये रखा गया था। निवेशकों को 75 रुपये में शेयर मिला ओर आज यह 150 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है।बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 18 अगस्त को निवेश के लिए खुला था। इसमें निवेश करने का निवेशकों के पास 22 अगस्त तक का मौका था। आज यानी 30 अगस्त को बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हो गई है। यह शेयर लगभग 100% रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा दोगुना कर रहा है।
लिस्टिंग होते ही धमाका,100 % चढ़ गया यह आईपीओ, 1 दिन में निवेशकों के पैसे हुए डबल
