इस सरकारी कम्पनी के शेयर में भारी उछाल ,21 रुपये का शेयर ₹138 पर पहुंचा


This government companys share of Rs 21 reached ₹ 138

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 550% से अधिक का मुनाफा कराया है, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के शेयरों का मूल्य 138 रुपये पर पहुंच गया है, जो 21% की वृद्धि है।  सेंसेक्स ने इस दौरान केवल 68% का रिटर्न दिया है। आरवीएनएल का शेयर 1 सितंबर को 5.65 फीसदी तेज़ी के साथ 138 रुपए के भाव पर बंद हुए। 2020 से अब तक इस शेयर की कीमत 560 फ़ीसदी बढ़ चुकी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen