इस सरकारी कंपनी को मिला NTPC से बड़ा ऑर्डर, शेयर्स में आ सकता है उछाल


This government company gets a bigger order than NTPC, boom may come in shares

सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स का शेयर बुधवार 30 अगस्तको 2.9% की बढ़त के साथ बंद हुआ। ये स्टॉक 118.70 रुपए प्रति शेयर के भाव के साथ 52-हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। लगातार तीसरे दिन इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली। को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीलिंग रूम में इस स्टॉक में ओर से मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद भेल ने एक्सचेंजों को जानकारी दी कि उसे NTPC की ओर से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयर्स में और भी उछाल देखने मिल सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen