रक्षा मंत्रालय को मिसाइल सप्लाई करेगी यह कंपनी, शेयरों में उछाल


This company will supply missile to the Ministry of Defense, Rift in shares

भारत फोर्ज के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। भारत फोर्ज  के शेयर 3 पर्सेट की तेजी के साथ 1056 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी की वजह कल्याणी राफेल एडवांस सिस्टम द्वारा की गई एक अनाउंसमेंट है। ये भारत फोर्ज की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स और इजरायल के राफेल एडवांस सिस्टम के बीच बना जॉइंट वेंचर है।कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स ने बताया है कि उसे 287.51 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। भारत फोर्ज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 677.85 रुपये है। इसके चलते शेयरों में उछाल आ सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen