अडानी ग्रुप की इस कम्पनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर्स में उछाल संभव


This company of Adani Group gets a big order, jump in shares is possible

आज शेयर बाजार के बंद होने से पहले अदाणी ग्रुप की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है।जानकारी है की,  अदाणी टोटल गैस को बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर को गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम से प्राप्त किया गया है, जिसमें Bio-CNG प्लांट का निर्माण शामिल है। इस प्लांट की क्षमता 500 टन/दिन है।आज अदाणी टोटल गैस का स्टॉक ब1.95 प्वाइंट या 0.31% की बढ़ोतरी के साथ 635.35 रुपये पर बंद हुआ।इस कंपनी का मार्केट कैप 69,837.94 करोड़ है। ऑर्डर के बाद शेयर्स में ऑफ उछाल आने की संभावना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen