1100% का धांसू रिटर्न 6 महीने में दे रही है यह कंपनी। जानिए इसके बारे में विस्तार से।


This company is giving 1100% of Dhansu Return in 6 months. Know about this in detail.

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीते 3 साल के दौरान निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। रेपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है, जहा स्मॉल कैप के शेयर का भाव 16 रुपए से 624 रुपए के लेवल तक पहुंच चुका है। तो वही कंपनी के शेयर का भाव अक्टूबर 2020 में 15.95 रुपए के लेवल पर था और कंपनी के शेयर बीते शु्क्रवार को 5 प्रतिशत के हिसाब से 624.80 रुपए के लेवल पर पहुंच चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen