इस कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर, ₹1 से भी काम हैं शेयर के भाव


This company got an order of crores, the work of share is more than ₹ 1

गोधा कैबकॉन एंट इंसुलेशन लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को 6% चढ़कर 0.95 रुपये तक पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी एक ऐलान के बाद आई है। दरअसल, कंपनी ने बताया की उसे  प्लेयर ओवरसीज मेटल एंड अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड  से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू लगभग 566 मिलियन रुपये है।इसके बाद गोधा कैबकॉन का शेयर 6% चढ़ा गया। इस स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 4.34 रुपए है और 52-सप्ताह का निचला 0.80 रुपए स्तर है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen