पूंजी बढ़ाने के लिए राइट्स इश्यू करने जा रही यह कंपनी करेगी मालामाल


This company going to issue rights to increase capital will be rich

शेयर बाजार की तेजी के दौर में सोमवार को, एड्रॉयट इन्फोटेक के शेयरों में 1.46 फीसदी की तेज़ी दर्ज की जा रही थी, और इस कंपनी के 60 करोड़ रुपए के मार्केट के शेयर 40 पैसे की मजबूती के साथ 27.80 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे। एड्रॉयट इन्फोटेक के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 35.35 रुपए है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 16.65 रुपए है। पिछले 5 दिनों में एड्रॉयट इन्फोटेक के शेयरों ने निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर ₹24 से ₹28 के लेवल पर पहुंच चुके हैं. पिछले एक महीने में एड्रॉयट इन्फोटेक के शेयर ₹21 के लेवल से 33 फीसदी के रिटर्न के साथ 28 रुपए के लेवल को छू चुके हैं। अब कंपनी 4875.16 लाख रुपए के लिए राइट्स इश्यू लाने जा रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen