इस कंपनी को मिला कोल इंडिया से ₹750 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में आएगा उछाल


This company gets an order of ₹ 750 crore from Coal India, shares will rise

शेयर बाजार की कमजोरी के बावजूद, जीओसीएल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 1.47% की तेजी दर्ज की गई और उनका मूल्य ₹9 बढ़कर 607 रुपए पर पहुंच गया।पिछले 5 दिनों में जीओसीएल कॉरपोरेशन के शेयरों ने ₹40 का बड़ा रिटर्न दिया है। जीओसीएल कॉरपोरेशन के शेयरों की मार्केट कैप करीब 3010 करोड़ रुपए है और उनके 52 हफ्तों के उच्च और निचले स्तर भी ₹619 और  ₹596विश्लेषित किए गए हैं। पिछले 1 महीने में उनके शेयरों ने निवेशकों को 45% का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले 6 महीने में उन्होंने निवेशकों की पूंजी को दोगुना कर दिया है।जीओसीएल कॉरपोरेशन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी आइडियल एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड से बल्क एक्सप्लोसिव की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है, जिसका मौद्रिक मूल्य 766 करोड़ रुपए का है। इसके बाद शेयर में उछाल संभव है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen