इस बैंकिंग स्टॉक ने दिया एक साल में 200% रिटर्न, तेज़ी अब भी बरकरार


This banking stock gave 200% returns in a year, fast still intact

साउथ इंडियन बैंक के स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक निवेश के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 22 अगस्त को भी इस शेयर में 5.82 फीसदी की शानदार तेजी आई है और यह 23.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 23.85 रुपये के अपने 52 वीक हाई को छू लिया। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 4,926.31 करोड़ रुपये हो गया है।पिछले एक महीने  शेयर ने 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में40 और पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 200  फीसदी की शानदार तेजी आई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen