G-20 समिट का तीसरा सेशन हुआ शुरू, "वन फ्यूचर" पर होगी चर्चा


Third session of G-20 Summit started, "One Future" will be discussed

G20 समिट के आखिरी दिन तीसरे सेशन की शुरुआत हो चुकी है। शिखर सम्मेलन से पहले ही ब्राजील और इंडोनेशिया के राष्ट्रपतियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर खास बातचीत की। इसी दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन वियतनाम दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।

इसके पहले, G20 नेताओं और मेहमान देश के नेताओं ने आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं का खादी शॉल के साथ राजघाट पर स्वागत किया। समिट के पहले दिन भी कई खास मुद्दों पर चर्चा हुई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen