पीएम का वाराणसी दौरा, जनता को देंगे वाराणसी-जौनपुर के साथ 19 परियोजना।


These 19 projects including Varanasi-Jaunpur Fourlane will give the public

प्रधानमंत्री दो दिवसीय काशी यात्रा सात जुलाई से शुरू हो रहा है। जहां पहले दिन शाम को आदिलपुर में आयोजित जनसभा के दौरान 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व दस परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पहले 13 परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारी थी लेकिन अंतिम समय से इसे हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीएमओ से भी सूची फाइनल हो गई है। अब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। शिलान्यास की सूची में 17.06 करोड़ की लागत से चंद्र प्रभु जैन मंदिर के पास चंद्रावती घाट का पुनर्विकास, 10.55 करोड़ से सामने घाट का पुनर्विकास व 10.55 करोड़ की लागत से रामनगर में प्रस्तावित शास्त्री घाट का पुनर्विकास को हटा दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen