भारत और हांगकांग के बीच आज मुकाबला।


There will be a competition between India and Hong Kong today.

भारत और हांगकांग के बीच बुधवार को एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टीम में केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, यूज़वेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह खेलेंगे। वहीं हांगकांग के कप्तान नजाकत खान की टीम में यासीन मुर्तजा, नजाकत खान, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्टॉक मेककेनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनाफर और आयुष शुक्ला शामिल होंगे। मुकाबला 7:30 बजे शुरू होगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen