मैक्सिको में ड्रग माफिया एल चापो के बेटे ओविडियो गुजमैन-लोपेज को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद वहां बवाल मचना शुरू हो गया। देखते ही देखते ये बवाल खूनी दंगों में बदल गया। इन दंगों में अब तक 19 दंगाइयों और 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है, वही करीब 35 सुरक्षाकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 21 दंगाइयों को गिरफ्तार भी किया गया है।
ड्रग माफिया के बेटे की गिरफ्तारी पर मचा बवाल, करीब 30 लोगों की मौत।
