महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आईसीसी महिला टी20 रैकिंग में जबरदस्त हुआ है। उन्होंने शुक्रवार को टी20 में बल्लेबाजों की रैकिंग में 21 पायदन की छलांग लगाई है। ऋचा घोष ने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। जहां टीम के सीनियर बल्लेबाज रन नहीं बना पाए, वही उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, भारतीय बल्लेबाजों जलवा।
