देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही, बीते 1 दिन यानी शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के नए मामलों में 31 फ़ीसदी की कमी आई। बीते 24 घंटे में देश में 4917 नए संक्रमित केस आए, जबकि 6422 मरीज ठीक हुए, इसके अलावा 19 संक्रमितों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 1272 मामले महाराष्ट्र से आए। जबकि शनिवार को देश में 5651 नए संक्रमित मिले थे।
कोरोना के नए केस में भारी गिरावट।
