युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर खाया कनेर का बीज, दांत दर्द से छुटकारा पाने की जगह हुई मौत


The young man ate the seed of Kaner after watching YouTube video, instead of getting rid of toothache, died

झारखंड के एक युवक ने दांत के दर्द से छुटकारा पाने के लिए यूट्यूब वीडियो देखकर कनेर के बीज खाए। 26 वर्षीय अजय महतो ने चिकित्सकीय सलाह लेने की बजाय इलाज के लिए यूट्यूब ट्यूटोरियल का इस्तेमाल किया। शनिवार को महतो की हालत बिगड़ने पर उन्हें हज़ारीबाग के बिष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। हज़ारीबाग के एक सिविल चिकित्सक ने उन्हें तुरंत मृत घोषित कर दिये। हालांकि, चिकित्सक ने बताया कि कनेर के बीज बेहद खतरनाक होते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen