महिला की हत्या की गुथी सुलझी।


The womans murder was resolved.

दिल्ली पुलिस को 12 अप्रैल 2023 को करावल नगर इलाके में एक महिला की लाश मिली थी, जिसके गुनहगार को उन्होंने पकड़ लिया है और इस गुथी को भी सुलझा दिया। मृतक रोहिना नाज़ विनीत पँवार नाम एक शख्स के साथ लीव इन मे रह रही थी। रोहिना विनीत के उपर शादी का दवाब डाल रही थी, लेकिन इससे परेशान होकेर विनीत ने अपनी बहन पारुल के साथ मिलकर रोहिना की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। लेकिन अब पारुल पुलिस की गिरफ्त मे है पर विनीत और उसका एक साथी अभी फरार है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen