अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली रईस एक्ट्रेस माहिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी कर ली है। हालही में उनकी शादी का एक विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अपने शादी में 38 वर्षीय माहिरा खान को हल्के घूंघट के साथ पेस्टल लहंगे में देखा गया है और उनके पति ने काली शेरवानी और नीली पगड़ी पहनी हुई थी। उनकी शादी भुर्बन के एक रिज़ॉर्ट में हुई थी, जहा सिर्फ परिवारवाले शामिल हुए थे।
पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान और बिजनेसमैन सलीम करीम की शादी।
