मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया की आगामी पाँच दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश के आसार बन रहे है, जिससे गर्मी की तपिश कम होगी। इस दौरान तापमान सामान्य या उससे कम रह सकता है। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही, पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है।
अगले पाँच दिन मौसम मेहरबान।
