अमेरिका ने ईरान को घेरने के लिए भेजी परमाणु पनडुब्बी।


The US sent a nuclear submarine to surround Iran.

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच फारस की खाड़ी में अमेरिका ने परमाणु हथियारों से लैस फ्लोरिडा पनडुब्बी को भेजा है। इस फैसले को ईरान के लिए अमेरिका की एक चेतावनी मानी जा रही है। क्युकी अमेरिका लगातार कहता आ रहा है की गाजा पट्टी पर इजरायल ने अगर हमला नहीं रोका और किसी देश ने इस जारी जंग में अपने कदम आगे बढ़ाए तो अमेरिका खुद युद्ध में उतरेगा। बता दे की इस अमेरिकी सबमरीन में नेवी के 66 सील कमांडो रहते है और इसमें 154 मिसाइलों को तैनात किया जा सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen