iQOO Z6 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के साथ iQOO Z7 5G 21 मार्च दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाली है। iQoo इंडिया के CEO निपुण मार्या ने कुछ दिन पहले ही iQOO Z7 का पोस्टर जारी किया था। जहा उन्होंने zeisty स्मार्टफोन का हिंट्स दिया था। iQOO Z7 5G में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले, HDR10+ सर्टिफिकेशन, रिफ्रेश रेट 90Hz, मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल रियलर कैमरा सेटअप, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फिचर्स मिलेंगे।
लॉन्च होगा iQOO Z6 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen