यूक्रेनी सांसद ने रूस प्रतिनिधि को घूंसा मारा।


The Ukrainian MP punched the Russia representative.

गुरुवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में आयोजित हुए ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की सांसदीय सभा की 61 वीं महासभा के दौरान रूस के प्रतिनिधि ने यूक्रेन के सांसद यूक्रेन अलेक्जेंडर मारिकोव्स्की के हाथ से यूक्रेन का झंडा छिन लिया, जिसके बाद मारिकोव्स्की ने उस रूसी प्रतिनिधि को घूंसा मार दिया। इस मामले की जानकारी तुर्की के एक न्यूज पोर्टल ने दी, जिसके बाद मामले का विडिओ सोशल मीडिया पर काफी वाइरल भी हो रहा है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen