7 लाख की ठगी की ट्रैवल एजेंट ने, ट्रैवल एजेंट के ऑफिस में सोशल एक्टिविस्ट का हंगामा।


The travel agent of 7 lakhs cheated, the uproar of social activist in the travel agents office.

शुक्रवार जालंधर में सोशल एक्टिविस्ट भाणा सिद्धू ने ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठगी का शिकार हुए युवकों को वह ट्रैवल एजेंसियों के दफ्तर में लेकर पहुंचे और वहा जमकर हंगामा किया। इस दौरान दो ट्रैवल एजेंट अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए।भाणा सिद्धू के अनुसार इन ट्रैवल एजेंटों ने साल भर पहले विदेश भेजने के नाम पर युवक से 7 लाख रुपए की ठगी की थी और अभी तक युवक को कनाडा भी नहीं भेजा और उसके पैसे भी नहीं वापस किया। जिसके बाद युवक सोशल एक्टिविस्ट के पास मदद लेने के लिए पहुचा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen