मुंबई के चाबड़ हाउस पर आतंकी हमले की आशंका, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा।


The threat of terrorist attack is hovering at Mumbais Chabad House, police increased security.

एक बार फिर मुंबई के चाबड़ हाउस पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। पुणे से गिरफ्तार किए गए दो टेररिस्ट मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी के पास से पुलिस को इस हाउस की गूगल फोटो मिली हैं। साथ ही यह हाउस 26/11 के आतंकवादी हमलों का टारगेट रह चुका हैं। बता दें कि राजस्थान में यह दोनों टेररिस्ट आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे। इसलिए कोलाबा स्थित इस यहूदी सामुदायिक केंद्र की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ा दी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen