कब्र खोदकर फिलिस्तीनियों की लाशों से हो रही है मानव अंगों की चोर।


The thieves of human organs are being dug by digging the tomb with the corpses of Palestinians.

यूरोप, मिडिल-ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था यूरो-मेड ह्यूमन राइट्स मॉनिटर के लगाए गए आरोपों के अनुसार, इजरायली हमले मे मारे गए फिलिस्तीनियों की कब्र खोदकर इजरायली सुरक्षा बल के जवान उन लाशों के अंगों को चुरा रहे है और दर्जनों शवों को इजरायली सेना ने अपने पास रखा हुआ है। इस मामले की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच के लिए मानवाधिकार संस्था ने आह्वान किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen