पटना: कोचिंग सेंटर के टीचर की हैवानियत


Patna: Teacher of Coaching Center

6 जुलाई को पटना के धनरुआ इलाके मे एक कोचिंग सेंटर के टीचर ने 5 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ l इस वीडियो में टीचर ने एक बच्चे के शरीर पे मार मार के एक लकड़ी का डंडा तोड़ दिया l इतना ही नहीं इसके बाद उसने उस छोटे मासूम बच्चे को लात घुसों और थप्पड़ो से भी जम कर मारा, जिससे बच्चा बेहोश हो गया l इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपी अमर कांत को IPC धारा 323,341,342,307,506 और 75 के जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया l धनरुआ थाने के SHO  दीनानाथ सिंह ने INAS के सामने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि आरोपी हाइपरटेंशन और ब्लड प्रेसर का मरीज़ हैं l

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen