तालिबान ने भारत में बंद पड़े दूतावास खोलने की घोषणा की।


The Taliban announced the opening of a closed embassy in India.

अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद भारत सहित दुनिया के कई देशों ने चरमपंथी संगठन तालिबान को मान्यता नहीं दी है। हालही में तालिबान ने भारत से उन्हें सपोर्ट न मिलने की बात कह कर भारत में स्थित अफगान दूतावास को बंद कर दिया था, लेकिन अब तालिबान ने भारत में बंद पड़े उसी अफगान दूतावास को खोलने की घोषणा की है। अफगानिस्तान के विदेश उप मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास बताया की भारत के साथ अपने संबंधों की मजबूती के लिए उनका देश समर्पित है। इसलिए उन लोगों ने मुंबई और हैदराबाद में उनके दूतावास फिर से खोल दिए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen