राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फरवरी के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगी। जस्टिस पीएस नरसिम्हा और चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अनुसार संविधान पीठ में सुनवाई जारी होने के कारण इस याचिका पर फिलहाल तत्काल सुनवाई नहीं हो सकती हैं। 2007 में सामाजिक-आर्थिक नुकसान पर विचार कर केंद्र सरकार ने रामसेतु पर परियोजना के काम को रोक दिया था।
सुब्रमण्यम स्वामी के याचिका की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट कर रही हैं देर।
