विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड के शेयरों में हर दिन लगा 20% का अपर सर्किट, निवेशक हुए मालामाल।


The stocks of Visagar Polytex Limited, 20% upper circuit every day, investors became Malamal.

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान कुछ पेनी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। ऐसी ही एक पेनी शेयर विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 1.47 रुपए थी और एक दिन पहले के 1.23 रुपए के मुकाबले शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा, जो शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। तो वही, बुधवार को भी कंपनी के शेयर 20% की तेजी के साथ 1.80 रुपए पर पहुंच गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen