पहले दिन शेयर बाजार में आई तेजी, 65,387 पर बंद हुआ सेंसेक्स।


The stock market rose on the first day of the month, the Sensex closed at 65,387 with a rise of 555.

सितंबर महीने के पहले ही दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। एक ओर जहां 555 अंक की तेजी के साथ सेंसेक्स 65,387 के स्तर पर बंद हुआ, तो वही 181 अंक की तेजी के साथ निफ्टी 19,435 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 4 में गिरावट और 26 में तेजी देखने को मिली है। बता दे की आज ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के IPO में अप्लाय करने का आखिरी दिन है। इसलिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए कंपनी 490.78 करोड़ रुपए जुटाने में लगी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen