शेयर बाज़ार में शानदार तेज़ी रही, सेंसेक्स 566 अंक चढ़ा


The stock market has a brilliant fast, Sensex rises 566 points

शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स 566 अंक की तेजी के साथ 66,079 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 177 अंक की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और केवल 3 में गिरावट देखने को मिली। कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, हिंदाल्को, टाटा मोटर्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, UPL, JSW स्टील समेत निफ्टी-50 के 44 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि टाइटन, डॉ रेड्‌डी, TCS, सिप्ला, और इंडसइंड बैंक में गिरावट देखने को मिली। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.01% की तेजी रही, जबकि अन्य कई सेक्टरों में भी तेजी दर्ज की गई, जैसे मेटल, PSU बैंक, बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, प्राइवेट बैंक, FMCG, IT, और फार्मा सेक्टर।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen