रविशंकर प्रसाद ने नितीश कुमार के ऊपर तंज करते हुए कहा कि बिहार चलता नहीं और देश चलाएंगे। यह बात जवाब में कही जिसमे नितीश ने बीजेपी को लोकसभा में १०० सीटों में सिमटने की कही थी। उन्होंने ने कहा कि नितीश का पीएम बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होग, इस देश को मोदी की लीडरशिप में बहुत तरक्की मिली है। जबकि नितीश अपनी राजनितिक विश्वसनीयता खो बैठे है।
नितीश से बिहार चलता नहीं, चलेंगे देश सम्भालने: रविशंकर प्रसाद।
